बसना
बसना: इलाज के दौरान मौत


बसना( काकाखबरीलाल).ग्राम चिमरकेल पीलवापाली मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक घायल हो गया। उपचार हेतु यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम चिमरकेल निवासी भूषण जायसवाल पिता तुलसी दास 19 वर्ष 29 अगस्त को मिस्त्री काम कर गिधामुडा से घर लौट रहा था। इसी दौरान चिमरकेल पीलवाली के मध्य अज्ञात वाहन की ठोकर से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिये रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां भूषण जयसवाल की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध भादवि की धार 304 (ए) क तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
AD#1

























