सरायपाली

सरायपाली: निवेशकों ने भुगतान दिलाने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सरायपाली( काकाखबरीलाल).अंचल के अनेक सहारा निवेशकों को सहारा कंपनी व सेबी से परिपक्वता हो जाने के बावजूद भुगतान नहीं किए जाने से आक्रोशित निवेशकों द्वारा विगत दिनों सरायपाली एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस संबंध में अनेक निवेशकों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सहारा इंडिया समूह के द्वारा 7 विभिन्न कंपनियों के माध्यम से अरबों रुपये जमा कराए गए, जिनमें कई निवेशकों ने सावधि व मासिक योजनाओं के तहत धन जमा किया गया था। इन जमा राशियों की परिपक्वता पिछले 1से 2 साल हो गए, किंतु निवेशकों को अपनी जमा राशि नहीं मिल रही है । सहारा इंडिया व सेबी के आपसी विवाद के चलते भुगतान प्राप्त नहीं होने से निवेशकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा भुगतान प्राप्त किये जाने हेतु पोर्टल भी जारी किया गया था किंतु इसमें इतनी अत्यधिक खामियां थी कि निवेशक परेशान हो गए। आगे उन्होंने उल्लेख किया है कि सरकार को निवेशकों के पास उन सभी सर्टिफिकेट की जांच करनी चाहिए कि वे सर्टिफिकेट असली है या नकली। निवेशकों से टीडीएस तो काटा गया है किंतु आयकर विभाग को यह राशि जमा नहीं की गई। इसके अलावा अन्य समस्याओं का भी उल्लेख करते हुए निवेशकों ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए भुगतान दिलाये जाने का प्रयास करने की मांग की है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व भुगतान प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की बात कही गई है। उक्त ज्ञापन सौंपने में सहारा निवेशक राजकुमार बासवाड़े, दिलीप गुप्ता संतोष मिश्रा, मनीष गुप्ता, जगन्नाथ पाणिग्राही, संजू, मनीषा गुप्ता, चक्रधर प्रधान, जगदीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!