गोपालपुर में भाजपा प्रत्याशी डीसी पटेल का अभूतपूर्व स्वागत

काकाखबरीलाल,पिथौरा । मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर ,लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया मशहुर शायर मजरूह सुल्तानपुरी की यह शायरी फिट बैठती है भाजपा प्रत्याशी डीसी पटेल के ऊपर। शाम का समय था घड़ी में लगभग 7 बजे होंगे ग्राम गोपालपुर के मुहाने पर जैसे ही डीसी पटेल का वाहन रुका लोग सहसा ही दौड़ पड़े डीसी पटेल लोगो से हंसते मुस्कुराते मिलते आगे बढ़ने लगे और पीछे पीछे लोगो का हुजूम चलने लगा। करीब 2 घण्टे के जनसम्पर्क करते हुए गांव के स्कूल के समीप भीड़ सभा के रूप में तब्दील हो गई।

नारियल से स्वागत और फूल माला से लाद दिए
भाजपा प्रत्याशी को गोपालपुर के लोगो ने हाथोंहाथ लिया हर घर के सामने लोगों ने नारियल से स्वागत किया और फूलों की माला से उन्हें लाद दिया।
क्या कहा डीसी ने
बसना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डीसी पटेल ने लोगो को आश्वस्त किया कि कोई भी ब्यक्ति शिक्षा से वंचित ना रहे तथा सभी को उनकी योग्यता के अनुसार स्थान प्राप्त हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही गांव गरीब व किसान की पूरी सुविधा का ध्यान रखा जावेगा।केंद्र की योजना व भाजपा शासन काल मे हुए विकास की गाथा भी दोहराई गई।
पीयूष ने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की
ग्राम गोपालपुर के बूथ प्रभारी व जनपद पंचायत पिथौरा के उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने सभा का संचालन करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया तथा 20 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

























