बागबाहरा: ठोस वस्तु से सिर पर हमला



बागबाहरा . आरक्षी केद्र में संजय ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 01 भानपुर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी है खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 19/09/2023 के रात्रि करीब 10:30 बजे हरकेश ठाकुर के साथ झलप चौक के पास शराब पिये। रात्रि करीब 11:30 बजे शराब पीने के बाद हरकेश ठाकुर सांई मंदिर बागबाहरा के पास नशे मे छोड कर चला गया। नशे हालत में वही बैठा था उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से किसी ठोस वस्तु से सिर में मारकर दिया जिससे बेहोश हो गया। किसी ने बागबाहरा शासकीय अस्पताल पहुंचा कर घर वालों को खबर किया। प्राथमिक उपचार पश्चात बागबाहरा शासकीय अस्पताल से रिफर करने से घर वालों ने सोहम हास्पिटल महासमुंद में भर्ती कर ईलाज करवाया। डाक्टर ने सिर में गहरी चोट होना बताया पुलिस ने325-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























