स्मृति – शेष डॉ. सुरेन्द्र दुबे को विनम्र श्रद्धांजलि

नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल@पिथौरा नगर। श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा (जिला -महासमुन्द ) द्वारा कल 29 जून की शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार और हास्य -व्यंग्य के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. सुरेन्द्र दुबे को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. उनके निधन पर शोक प्रकट किया गया. पिथौरा के रितेश फोटो स्टूडियो में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ. दुबे के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष श्री प्रवीण प्रवाह और वरिष्ठ सदस्य सर्व श्री अनूप दीक्षित, एफ. ए. नन्द, स्वराज्य करुण, उमेश दीक्षित, श्रीमती सरोज साव और रितेश महान्ती उपस्थित थे. श्री प्रवीण प्रवाह और श्री एफ. ए. नन्द ने श्रृंखला साहित्य मंच के प्रति डॉ. दुबे के आत्मीय जुड़ाव और स्नेह को याद करते हुए अपने संस्मरणों को साझा किया. श्री प्रवीण प्रवाह ने कहा कि डॉ. दुबे ने हास्य कविताओं के साथ -साथ कई गंभीर कविताएँ भी लिखी.उन्होंने याद करते हुए कहा कि वे श्रृंखला साहित्य मंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलनों में भी अनेक बार पिथौरा आए थे. मंच के सदस्य श्री अनूप दीक्षित, श्री स्वराज्य करुण और श्री उमेश दीक्षित ने डॉ. दुबे के देहावसान पर शोक प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ और देश के साहित्य जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख किया.
ज्ञातव्य है कि आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत करने वाले डॉ. सुरेन्द्र दुबे मंचीय कवि सम्मेलनों के बेहद लोकप्रिय कवि थे. वे छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव भी रह चुके थे.हिन्दी और छत्तीसगढ़ी, दोनों ही भाषाओं में उनकी हास्य -व्यंग्य कविताएँ श्रोताओं को बहुत पसंद आती थीं. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया था. छत्तीसगढ़ के वर्तमान जिला मुख्यालय बेमेतरा में 8 अगस्त 1953 को जन्मे डॉ. सुरेन्द्र दुबे का विगत 26 जून 2025 को राजधानी रायपुर में निधन हो गया।

























