बसना
बसना : डोंगरी नहर किनारे मिली लाश

बसना( काकाखबरीलाल). बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अंतरला डोंगरी नहर किनारे एक अधेड़ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम कसडोल चौकी बलौदा सरायपाली निवासी नुराधन छत्तर पिता जाधव (55) के तौर पर हुई है।वह घटना स्थल के पास शुक्रवार 12:30 बजे मृत अवस्था में पड़ा था। उसकी मौत अज्ञात कारणों की वजह से हुई है। हालांकि पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।
AD#1























