
बसना (काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी डिग्रीलाल नंद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात कर गरीब बच्ची प्रिया चौहान का निःशुल्क ईलाज कराने का निवेदन किया जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहर्ष स्वीकार कर बच्ची के सम्पूर्ण इलाज करने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र के ग्राम जोगनीपाली के मासूम प्रिया चौहान एक गंभीर बिमारी से पीड़ित है जिनका आपरेशन हेतु 5 लाख रूपये की आवश्यकता है परंतु उनके पिता श्री नरेश चौहान की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ है। इस बात की खबर जब चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद को हुई तो उन्होंने स्वयं के पैसे देकर बच्ची को रायपुर चेकअप के लिए भिजवाया और अन्य लोगों से सहायता मांग कर पंद्रह हजार रूपये की आर्थिक राशि मदद भी की। इसके बाद भी बड़ी रकम होने के कारण इलाज नहीं हो पा रहा था जो मुख्यमंत्री के सहयोग के बाद अब मासूम प्रिया का अब इलाज हो पायेगा।
चौहान सेना ऐसे ही कई वर्षों से क्षेत्र में गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा,स्वास्थ्य समेत अन्य कार्यों के लिए सदैव मदद करते रहता है।