नेत्रहीन श्रवण के आर्गन की बेहतरीन संगीत सुन अध्यक्ष जी के मुह से निकला वाह…

सम्पत अग्रवाल ने किया श्रवण का शाल – श्रीफल से सम्मान
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवा समर्पण यात्रा 10 अगस्त को बसना विधानसभा के ग्राम सलपपानी, केरामुण्डा, कुदारीबाहरा के आगमन पर ग्रामीणों ने सेवा समर्पण यात्रा का स्वागत कीर्तन मंडलीय के अगवानी के साथ सैकड़ो ग्रामीणों के द्वारा हर्षउल्लास के साथ स्वागत किया गया।
सेवा समर्पण यात्रा के दौरान नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल के करकमलों से क्षेत्र के मेधावी छात्रा कु. रजनी साव पिता ललीत साव ग्राम कटेल निवासी को 8 वीं कक्षा में 93% अंक प्राप्त करने पर तथा गांव का नाम रौशन करने पर कु. रजनी साव को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस बीच श्री सम्पत अग्रवाल जी को पता चला कि कुदारीबहारा निवासी श्रवण कुमार भोई जो जन्म से ही अंधे है, जोकि संगीत की दुनिया मे ऑर्गन बजाने में उसका कोई सानी नहीं है . उनके बेहतरी हुनर से प्रभावित होकर श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा श्रवण कुमार का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

























