पिथौरा : बाईक की ठोकर से युवक को लगी चोट

पिथौरा ( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में टिकेलाल यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 07 पिथौरा का निवासी है , कक्षा 12 वीं तक पढाई किया है । ग्राम मेमरा उनका पुराना स्थायी निवास है, मेमरा गया हुआ था । दिनांक 20.01.2023 को प्रात: 07/45 बजे राधेश्याम यादव के साथ मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GW6731 में पिछे बैठकर पिथौरा आ रहे थे , कि ग्राम टेका NH53 के पास रोड किनारे लगभग 08/00 बजे खडे थे कि पिछे से स्कुटी क्रमांक CG04 NV5563 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे वह गिरकर बेहोश हो गया था सिर एवं बायें कंधा में चोंट लगा है । मोटर सायकल में बिठाकर शासकीय अस्पताल पिथौरा लाये थे । डाक्टर चित्रेश डडसेना चेककर जिला अस्पताल महासमुन्द रिफर कर दिये थे, घटना को गुलाब खान एवं छोटू यादव देखें हैं पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























