पिथौरा
पिथौरा : नही छोडूंगा कहकर कूकर से किया हमला

पिथौरा (काकाखबरीलाल). इंदिरा प्रभाकर ने पिथौरा आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पति अजीत प्रभाकर उनको हमेशा मारपीट करता रहता है 28 जून को अचानक घर पर आया और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगा जिससे उनके कई जगह चोंटे आई और कहने लगा कि आज तुम्हे नही छोडूंगा कहकर कूकर से गंभीर चोट पहुंचाया जिससे सिर पर खून बहने लगा और कपडे सब फट गये चिल्लाने पर उनकी दोनों बच्चे आये जिन्होने जान बचाई और थाना लेकर आये पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























