युवती से किया दैहिक शोषण 7 माह का ठहरा गभ्र पुलिस जांच में जुटी

(काकेर काकाखबरीलाल).शहर के डुमरपारा सिंगारभाट में दुष्कर्म की घटना सामने आया है। फोन से बातचीत कर दोस्ती कर दुष्कर्म की घटना को अंजाद दिया गया है। जिसमें युवती को सात माह का गर्भ भी ठहर गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी हेमंत कुंजाम निवासी अरसीकन्हार थाना सिहावा जिला धमतरी से फोन पर बातचीत के बाद दोस्ती हुई थी। 22 मई 2019 को आरोपी युवक ने पीड़िता को कांकेर मिलने बुलाया और सिंगारभाट में अपने किसी दोस्त के घर में दुष्कर्म किया युवती द्वारा मना करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद से आरोपी युवती को बार-बार कांकेर मिलने बुलाने लगा। युवती के विरोध करने पर गाली गलौच और धमकी देने लगा। इस दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई। शादी करने की बात कहने पर आरोपी ने मना कर दिया। जिससे परेशान युवती ने थाना पहुंच कर मामले की शिकायत की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























