छत्तीसगढ़

महांसमुद जिले में बढा़ 17 मई तक लाँकडाउन जानिए किन- किन चीजो की दी गई छूट


महासमुंद (काकाखबरीलाल). जिले में अभी ठीक साढ़े 11 बजे जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने आगामी 17 मई की सुबह 6 बजे तक लाँकडाउन का आदेश
जारी किया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा है किसार्वजनिक आवागमन और अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किये हैं। कोविड संक्रमण की चेन तोडऩे की बात कहते हुए उनका मानना है कि पिछले लाकडाउन में बहुत हद तक संक्रमण रुका है। आगे भी संक्रमण का खतरा है लिहाजा घरोंमेंरहकर लोग लाकडाउन का पालन करें और संक्रमित होने से बचें।
नोवल कोरोना वायरस कोविड.19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि पुलिस प्रशासन एवं जिला स््तर के तमाम अधिकारी-कर्मचारी अपने जिले के लोगों के साथ है। कोरोना चेन को तोडऩे और जीवन को बचाने की इस मुहिम में सभी जिला प्रशासन का साथ दें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। घर के अन्दर ही रहें और 17 मई तक लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहें। सभी नागरिक मास्क का उपयोग करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोनें और लॉक डाऊन के नियमों का पालन सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर, एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, डीएसपी अपूर्वा सिंह, तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा, नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम नेे भी लोगों से अपील की है कि सचेत रहें, जागरुक रहें और कोरोना नियमों का पालन करें।
बता दें कि इस लाकडाउन में स्टेशनरी की दुकानें, वाहन, स्कूटर, बाइक मरम्मत और पंचर मरम्मत की दुकानें, होटल और रेस्तरां, केवल होम डिलीवरी, निजी साइट पर निर्माण कार्य, पैकेजिंग सामग्री और संबंधित इकाइयां, कपड़े धोने की सेवाएं, कृषि क्षेत्र बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि यंत्रों की दुकानेंं और उनकी मरम्मत के लिए दुकानें, गोदाम, उर्वरक ट्रकों की आवाजाही, केवल होम डिलीवरी के लिए दैनिक जरूरतों के सामान आदि में छूट दी गई है।
साथ ही सभी श्रम गहन कार्य और सभी साइट पर काम जैसे पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पीएचई, वन, पी एंड आरडी, आरईएस, मनरेगाए आदि से संबंधित काम भी जारी रहेंगे। उपरोक्त को शाम 5 बजे तक अपने सामान्य शुरुआती घंटों के कारोबार से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। पेट्रोल पंप और दवा की दुकानों को छोड़कर, माल गोदामों के लिए अनुमति लोडिंग अनलोडिंग रात में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच जारी रहेगा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!