छत्तीसगढ़

जादू टोना के शक में….महिला से मारपीट

जादू टोना का आरोप लगा कर,आरोपित ने महिला के सिर का बाल नोच लिया और उसके साथ जम कर मारपीट किया। मामले को सुलझाने के लिए गांव में बुलाये गए सामाजिक बैठक में भी आरोपित ने पीड़ित महिला और उसके पति के साथ बदसलूकी की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक 13 मार्च की शाम को आरोपी मनोज भगत उसके घर मे जबरन घुस आया और घर के अंदर धान के दाने को छिटने लगा। आरोपित के इस हरकत पर आपत्ति जताते हुए पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके मुंह मे जबरन धान के दाने को ठूस दिया और बाल को खींचने लगा।
खिंचने से उखड़े बाल को लेकर आरोपी मौके से भाग निकला। मनोज भगत की इस हरकत के सम्बंध में पीड़िता ने स्वजनों को जानकारी दी। मामले को आपसी रजामंदी से सुलझाने के लिए 14 मार्च को गांव में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आरोपी ने पीड़ित महिला और उसके पति के साथ कुछ और लोगो पर जादू टोना का आरोप लगाते हुए बदसलूकी करना शुरू दिया। पीड़िता का आरोप है कि सामाजिक बैठक में आरोपी ने जादू टोना का आरोप लगाते हुए उसके पति के मुंह मे गोबर से भरे हुए कपड़े को डालने की कोशिश की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुलदुला पुलिस ने आरोपी मनोज भगत के खिलाफ धारा 294,323,452,506 और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4,5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!