बसना
बसना : गोदाम में रखे 68 पैकेट अवैध धान जब्त

बसना (काकाखबरीलाल). ग्राम बरोली में फुटकर व्यवसाई से उसके गोदाम में रखे 68 पैकेट अवैध धान को मंडी टीम ने जब्त किया। कृषि उपज मंडी समिति बसना के उपनिरीक्षक वाहिद दयाला ने बताया कि ओडिशा सीमा से लगे गांवों में ओडिशा से छत्तीसगढ़ अवैध धान परिवहन कर अवैध भंडारण किया जाता है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरोली के फुटकर व्यापारी प्रह्लाद साहू पिता घांसीराम साहू के यहां टीम ने 68 पैकेट अवैध धान पाया। जिसे जब्त कर कानूनी कार्यवाही की गई। उक्त 68 पैकेट जब्त धान को प्रह्लाद साहू के सुपुर्द में दिया गया। उक्त कार्रवाई में कृषि उपज मंडी समिति बसना के उप निरीक्षक दिनेश कुमार साहू, खुलूराम यादव, वाहिद दयाला का सराहनीय योगदान रहा
AD#1























