डाकघर के कर्मियों ने की डाकघर में तालाबंदी

शुकदेव वैष्णव,पिथौरा:- स्थानीय डाक घर के कर्मियों ने आज कार्यदिवस के बाद भी डाक घर मे तालाबंदी कर दी।डाक अधिकारियों की इस हरकत से डाकविभाग के सैकड़ो उपभोक्ता सुबह से डाक घर मे ताला देखकर वापस लौटते रहे।बहरहाल घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देने के बाद महासमुंद के डाक निरीक्षक शैलेन्द्र ठाकुर को जांच हेतु पिथौरा भेजा गया है।
आज प्रातः से ही पिथौरा नगर सहित क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के उपभोक्ता एवम ग्रामीण डाक कर्मी पोस्ट ऑफिस में बाहर से ताला लटकता देख कर परेशान होते रहे।इस बीच किसी ग्राहक द्वारा डाक विभाग के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी।आम तौर पर सबसे सटीक समय और नियम से चलने वाले डाक कार्यालय के कार्यालयीन समय मे बन्द होने की खबर से प्रदेश स्तर पर खलबली मच गई और तत्काल डाक निरीक्षक को जांच हेतु पिथोरा भेजा गया।जांच अधिकारी श्री ठाकुर कोई 11 बजे पिथोरा डाक घर पहुच कर जांच में जुट गए है।अपने विभिन्न कार्यो से डाकघर आये उपभोक्ताओं ने आज डाकघर बन्द होने के अलावा पिथौरा डाक घर मे लाखो का जमा इंट्री घोटाले की शिकायत भी लिखित में दर्ज कराई।इस सम्बंध में एक उपभोक्ता मनीष कुमार पटेल ने अपने खाते में 18 हजार से अधिक के गबन की लिखित शिकायत भी की।
जांच में आया हु,, ठाकुर
डाक निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस प्रतिनिधि को बताया कि इनके किसी भी विवाद में डाकघर को बंद करना काफी गम्भीर मामला है।वे पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रवर अधीक्षक को सौंपेंगे।

























