स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा 9 महीना से 15 वर्ष के बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान..

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो,काकाखबरीलाल/पिथौरा: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा 9 महीना से 15 वर्ष के बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान के जिसके तहत खसरा एवं रूबेला बीमारियों के प्रति रक्षात्मक हेतु विशेष टीकाकरण अभियान 6 अगस्त 2018 से चलाया जायेगा जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन जिला महासमुंद पिथौरा तालुका जन जागरण रैली के माध्यम से विशेष प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
ज्ञात हो की खसरा एक जानलेवा बीमारी है
निमोनिया दस्त जीवन के लिए अन्य घातक समस्या उत्पन्न करता है।
गर्भावस्था के दौरान रूबेला सकमण के लस्वरुप शिशु जन्मजात दोषों के साथ पैदा हो सकता है।
अंधापन पहरापन कमजोर दिमाक
जन्मजात दिल की बीमारियां हो सकता है।
इस कार्यक्रम मैं आज पिथौरा में डॉ. बीएस बढ़ई. के निर्देशन में कुष्ठ उन्मलन के प्रभारी पितांबर डडसेना एवं प्रशिक्षण अधिकारी के साथ मैं भारतभूषण वर्मा. संकुल समन्वयक खगेस्वर डडसेना. राजेश भोई. नरेश नायक श्रीमती के जोसेफ. पतिराम पटेल. अमरसिंह पटेल. गुरुप्रीत नामदेव. पुष्पलता चौधरी. सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं प्रचार प्रसार जन जागरण रैली में शामिल थे। जानकारी खंड प्रशिक्षण अधिकारी श्यामलाल सिदार ने दी।
























