रासेयो दुर्गापाली का एक दिवसीय सागरपाली भ्रमण,स्वयंसेवकों ने दिया विभिन्न सन्देश

बसना(काकाखबरीलाल)।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एस पी पटेल के मार्गदर्शन में स्वयंसेवको के द्वारा ग्राम सागरपाली में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 69 स्वयंसेवको ने भाग लिया,शिविर में स्वयंसेवको के द्वारा रोजगार, बाल श्रम ,स्वच्छता,एवं नरुवा गरुवा घुरवा बारी के थीम पर बच्चो द्वारा सर्वे किया गया ,शिविर का शुभारंभ कन्हैया पटेल,टिकेश्वर पटेल,मुरली अग्रवाल,जयंत पटेल,गजेंद्र पटेल सागरपाली स्कूल के प्रधान पाठक साहू ,उस्ताद अली ,रितंजालि साहू विद्यालय के प्राचार्य निमंकर पटेल ,एवं सही जयदेव साहू के द्वारा हरि झंडी दिखकर आज के कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
आपको बता दें कि स्वयंसेवकों द्वारा पूरे ग्राम का सर्वे किया गया एवं व्यवसाय के बारीकियों को समझने का प्रयास किया गया वही शिवम ऑइल इंडस्ट्रीस का भ्रमण के साथ इंडस्ट्रीज के संचालक द्व टिकेश्वर पटेल एवं दिलीप पटेल के द्वारा बच्चो को मूंगफली से तेल बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाया गया,बच्चो के द्वारा रोजगार ,बाल श्रम ,स्वच्छता शौचालय की स्थिति ,उपयोग अनुपयोग ,पशुधन की गणना ,एवं विद्यालय और उपस्वास्थ्य के सामने सफाई की गई एव आस पास के लोगों से कचरा निपटारे की विधि क़ी जानकारी प्राप्त की गई।
अंत मे कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम सागरपाली के सभी सम्मानीय जनो का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दुर्गापाली ने आभार प्रकट किया।
























