महासमुंद: अज्ञात बस चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर बाईक को मारी ठोकर

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अज्ञात बस चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। रेवती साहू ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम सुकुलबाय थाना तुमगांव जिला महासमुंद की निवासी है कक्षा 10वीं तक पढाई की है कि दिनांक 18.09.2025 को वह स्वयं और माता कुमारी बाई साहू, पिता ईश्वरी प्रसाद साहू सभी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेडर प्लस क्र0 CG06P4399 से ग्राम सुकुलबाय से अपने पिता जी ईश्वरी प्रसाद साहू, माताजी कुमारी बाई साहू के साथ ग्राम निषदा आरंग जा रहे थे, लगभग सुबह 11/15 बजे एनएच 53 पाल ढाबा के पास ग्राम घोडारी पहुचे थे तभी पीछे से आ रही एक बस का चालक अपनी बस को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए हमारे मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट के दौरान बस का पहिया मां कुमारी बाई साहू की बांया पैर में चढ गया जिससे गंभीर चोंट लगी हुई है जिस कारण मां की बांए पैर को काटना पडा है, और पिताजी के दाहिना जांघ पर चोंट लगा है और स्वयं के दाहिना पैर की जांघ और पांव में चोंट लगा है घटना के बाद तीनो को डायल 112 से ईलाज कराने के लिए जिला अस्पताल महासमुंद लाये जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रिफर करने पर मेकाहारा रायपुर में तीनो ईलाज के लिए भर्ती हुये, स्वयं और पिता जी का ईलाज के बाद छुटटी हो गया तथा मां का अभी भी ईलाज चल रहा है, घटना के समय चोंट लगने के कारण उस बस का नंबर नहीं देख पायी घटना के बाद बस का चालक अपनी बस को लेकर रायपुर की ओर भाग गया, घटना को वहां पर आने जाने वाले लोग देखे सुने पुलिस ने184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















