तुमगांव: ट्रक के ठोकर से साईकिल सवार को लगी चोट


तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अश्वनी कुमार ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पिरदा में रहता है, सिंचाई विभाग महासमुंद में भृत्य के पद पर पदस्थ है दिनांक 28.11.2023 को छोटा भाई यशवंत कुमार ध्रुव कोडार काष्ठागार डिपो में काम करता है। दिनांक 28.11.2023 के गांव के भुनेश्वर कुमार ध्रुव , जयराम ध्रुव के साथ काम करने गया था । दोपहर में खाना छुटटी होने के कारण घर ग्राम पिरदा गया था। खाना खाने के बाद अपने सायकल से कोडार काष्ठागार में काम करने के लिए जा रहा था कि NH 53 रोड को पार करने के बाद अपने साईड तरफ से सायकल में जा रहा था कि वाहन ट्रक क्रं0 CG 07 CC 8743 का चालक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से भाई यशवंत ध्रुव को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे छोटा भाई यशवंत सायकल सहित गिर गया तथा सायकल से गिरने से छोटे भाई के बाएं हाथ एवं बांए पैर में चोट लगा है। सूचना मिलने पर तत्काल शासकीय अस्पताल तुमगांव जाकर देखा । घटना को गांव के भुनेश्वर ध्रुव , जयराम ध्रुव, मोहन लाल यादव देखे हैं। पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.


























