
महासमुंद। ग्राम बेलसोंडा शिवालिक पावर प्लांट मुढैऩा मार्ग पर कोतवाली पुलिस एक महिला को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा है। पुलिस ने महिला के पास से करीब १८ पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की। जिसकी कीमत 1260 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि मुढैऩा मार्ग पर एक महिला शराब की अवैध बिक्री कर रही है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घेराबंदी करते हुए पारधीपारा बेलसोंडा की मोहन बाई पारधी पति बुधारूराम (60) के कब्जे से अंग्रेजी शराब जब्त की। इस कार्रवाई में प्रधानआरक्षक गज्जू लाल पाटकर, महिला आरक्षक जानकी साहू सहित स्टॉफ शामिल थे।
AD#1

























