सरायपाली: चोरी के आरोपी धरे गए


सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली पुलिस ने देवलभांठा के साईं राईस मिल से
चावल चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि
दो अभी फरार हैं। पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को गिधापाली निवासी
देवेंद्र पटेल ने थाने में शिकायत की थी कि उनके राइस मिल से लगभग
35 बोरी उसना चावल चोरी हो गई। मामले में विवेचना के दौरान थाना
प्रभारी शिवानंद तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग खैरमाल,
अर्जुडा के घर में छिपे हैं और चोरी का उसना चावल रखे हैं। सूचना पर
पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने अन्य 02
साथियों का भी शामिल होना बताया, इस तरह कुल 4 अर्जुडा निवासी
जगबंधु (22), अंतर्रझोला निवासी पारेश्वर सिदार (18), खैरमाल निवासी
शिवा तांडी (19) एवं खैरमाल निवासी विलसन सागर (30) शामिल थे।
पुलिस ने चोरी की गई 12 बोरी उसना चावल व घटना में प्रयुक्त बाइक
बरामद की। उक्त चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर
जुडिशल रिमांड पर भेजा अन्य 02 आरोपी फरार हैं जिनकी पातासाजी
की जा रही है।



























