सरायपाली
सरायपाली: 280 पैकेट धान बरामद



रायपाली (काकाखबरीलाल).अनुविभागीय धिकारी राजस्व ओंकारेश्वर सिंह के निर्देश पर मंडी द्वारा विगत दिनों छापामार कार्यवाही करते हुवे सीमा स्थित ग्राम चिवराकुटा में लोहराचट्टी ओडिशा से छत्तीसगढ़ ला रहे ट्रक को पकड़कर कार्यवाही की गई । मंडी सचिव के ने बताया कि मंडी समिति एवं पुलिस द्वारा उड़ीसा से ला रहे 280 पैकेट धान लगभग 112 क्विंटल शंभू राय पिता पलटु राय निवासी सरायपाली द्वारा लोहाराचट्टी ओडिशा से लाया जा रहा था। धान व प्रयुक्त वाहन को जप्त कर सिंघोड़ा थाना में सुपुर्द किया गया है।
AD#1
























