सरायपाली

वि.खं.स्तरीय “स्वामी आत्मानंद कोचिंग” की कक्षाएं 25 सितंबर 2023 से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली में प्रारंभ

सरायपाली@काकाखबरीलाल। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली में दिनांक 24 सितंबर 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी,जिला प्रशासन महासमुंद के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी की अध्यक्षता में प्राचार्यों का आवश्यक बैठक आयोजित किया गया जिसमें नीट एवं जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विकासखंड मुख्यालय में “स्वामी आत्मानंद कोचिंग” प्रदान करने हेतु विशेष चर्चा की गई । बैठक में चर्चा उपरांत इस विशेष कोचिंग हेतु स्थान – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली में कोचिंग देने का निर्णय लिया गया। “स्वामी आत्मानंद कोचिंग” हेतु विषयवार विषय विशेषज्ञों (प्रशिक्षकों) का चयन किया गया जिसमें भौतिक विज्ञान हेतु प्रदीप नारायण सेठ (सेजेस सरायपाली)एवं भूषण कुमार पटेल( शा.उ.मा.वि. मोहदा ),गणित विषय के लिए घटसुंदर होता(शा.उ.मा.वि.केना) एवं दिनेश कर (सेजेस सरायपाली),रसायन शास्त्र के लिए राजेश चौधरी (शा.उ.मा.वि. केजुवा)एवं प्रियतमा प्रधान (शा.उ.मा.वि.भोथलडीह), जीव विज्ञान के लिए दिनेश कुमार भोई (शा.उ.मा.वि. केदुवा) एवं प्रवीण तिवारी (सेजेस सरायपाली) का चयन किया गया। वि.खं. स्तरीय “स्वामी आत्मानंद कोचिंग” के सफल संचालन हेतु पी.के.ग्वाल ,प्राचार्य सेजेस सरायपाली को विकासखंड नोडल हेतु नामांकित किया गया l इस योजना के तहत शासकीय विद्यालयों के कक्षा दसवीं में 60% से अधिक अंक अर्जित करने वाले एवं वर्तमान में कक्षा बारहवीं में गणित एवं विज्ञान संकाय में अध्ययनरत जेईई (इंजीनियरिंग) परीक्षा हेतु 50 विद्यार्थियों एवं नीट (मेडिकल) परीक्षा हेतु 50 नियमित विद्यार्थियों का चयन किया गया। इसका लाभ वि.खं. के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थी ले सकते हैं। 25 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो रहे इस कोचिंग हेतु विषय विशेषज्ञों (प्रशिक्षकों) एवम् प्रतिभागी विद्यार्थियों को कोचिंग स्थल में शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने संबंधितों को सूचित करने प्राचार्यों को कहा गया । इस बैठक में बीईओ सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी,बीआरसीसी सतीशस्वरूप पटेल,प्राचार्य- सी.एल.पुहूप,जितेंद्र बुडेक,किशोर कुमार रथ,एस.डी.प्रधान,जगदीश प्रसाद पटेल,व्याख्याता प्रदीप नारायण सेठ आदि उपस्थित रहे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!