महासुमंद
महासमुंद : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 36 घंटे से वकील और ठेकेदार के घर चल रही रेड में करोड़ रुपए कैश बरामद

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 36 घंटे से महासमुंद अधिवक्ता और ठेकेदार के घर चल रही रेड में करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घर पर जो कैश मिल रहें हैं, उसे भारतीय स्टेट बैंक में जामा कराया जा रहा है. कल देर शाम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने कैश गिनती के लिए मशीन मंगाएं थे.
बता दें कि, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी उनके चाचा अधिवक्ता लक्ष्मीकांत तिवारी और उनके करीबी ठेकेदार अजय नायडू के घर पर गुरुवार की सुबह 6 बजे असिस्टेंट डायरेक्टर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया था, अब तक यहाँ छानबीन चल रही है.
AD#1























