बसना
बसना : उप सरपंच के खेत से सोलर पंप चोरी मामला दर्ज

बसना (काकाखबरीलाल). विजय कुमार साहू ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेमलिया (छुईपाली) थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है । वर्तमान में ग्राम पंचायत छुईपाली का उप सरपंच हैं । अपने स्वयं के खेत खसरा नंबर 217/2 रकबा नंबर 4900 में सौर उर्जा सोलर मोटर पंप 3 HP वर्ष 2018 में क्रेडा विभाग की ओर से COLOSSAL COMMERCIALS कंपनी ने लगाया गया था । दिनांक 30/05/22को अपने खेत एन0एच0 53 छुईपाली के पास धान कटाई का काम करने गया था उस दिन सोलर पंप सही सलामत था । दिनांक 12/06/2022 को जब अपने खेत गया तो सोलर का 3 HP मोटर पंप, केबल, कंट्रोलर पेनल बोर्ड एवं पाईप कीमती लगभग 30,000/- रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1























