बागबाहरा : किस्त नही पटाये हो कहकर बेटे ने की बाप की पिटाई

तुलाराम मांझी ने बागबाहरा आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शंकरपारा ग्राम हरनादादर का रहने वाला है । के.सी. राईस मिल में हमाली काम करता है । मेरा लडका प्रकाश मांझी आये दिन शराब के नशे में आकर हम दोनों पति पत्नी को मारपीट करता है। दिनांक 13/06/2022 के शाम करीब 05:00 बजे मैं और मेरी पत्नी पार्वती घर पर थे उसी समय मेरा लडका प्रकाश मांझी शराब के नशे में आकर मोटर सायकल का मासिक किस्त नही पटाये हो कहकर हम दोनो पति पत्नी को गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तथा जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया है। मारपीट करने से मुझे दाहिने पैर,एवं मेरी पत्नी पार्वती मांझी को बांये पैर,कमर, सिर में चोट लगा है दर्द हो रहा है। घटना को मेरे पडोसी बालकृष्ण यादव देखे व सुने है। पुलिस ने 506-IPC, 294-IPC, 324-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























