बसना
बसना : हाथ में रखें डंडे से सिर पर हमला

संजय कुमार ने बसना आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम रसोडा का निवासी है पिताजी दिनांक 08.06.2022 के सुबह 06-07 बजे के बीच घर के सामने टहल रहे थे उसी समय गांव का रोहित भोई शराब के नशे में मेरे पिताजी को गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दिया और हाथ में रखे डण्डा से सिर में मार दिया जिससे मेरे पिताजी के सिर में चोट लगी । डायल 112 वाहन को फोन कर बुलाया डायल 112 वाहन से मेरे पिताजी को अस्पताल बसना लेकर गये। जहां से ईलाज के बाद अपने घर लेकर गया हूं। घटना के समय मैं और मेरा भाई विजय कुमार उपस्थित थे। घटना को देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.
AD#1
























