बसना
बसना : खेत में बनी झोपड़ी में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बसना पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम जबलपुर में मेघनाथ सिदार नामक व्यक्ति कुम्हार खार में बनी झोपडी में अवैध रूप से बिक्री करने वास्ते हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब रखा है कि मुखबिर सूचना पर पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर मेघनाथ सिदार को तलब किया गया जो उपस्थित मिला, जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मेघनाथ सिदार पिता अखिलेश सिदार उम्र 22 साल साकिन जबलपुर थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया खेत मे बनी झोपडी की तलाशी ली गई जिससे झोपडी से एक पीला कलर के 40 लीटर वाली प्लास्टिक ड्रम के अंदर रखे करीबन 30 लीटर देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 6000/- रूपये मिला । आरोपी को गिरफ्तार कर 34(2)-LCG के तहत मामला दर्ज किया गया.
AD#1
























