सिंघोडा
सरायपाली : ईमली पेड़ के पास रखी अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार

सिंघोडा पुलिस को 25 मई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पैकिन मे एक महिला अवैध रूप से हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब बिक्री हेतु ईमली पेड के निचे छुपाकर रखी है कि पुलिस की टीम मुखबीर के बताये सम्भावित स्थान पर पहुंची जहां पर एक महिला दिखाई दी जिसे
घेराबंदी कर पकडा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम गुलापी पटेल पति अशोक पटेल उम्र 30 साल जाति अघरिया साकिन पैकिन थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. की निवासी होना बताई जो अपने पास मे एक पीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन मे छुपाकर रखी हुई दिखाई दी आरोपिया के कब्जे से एक पीले रंग की पाच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन मे भरी हुई लगभग 03 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 600 रूपये के साथ आरोपिया को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 34(1)-LCG के तहत मामला दर्ज किया गया.
AD#1

























