बसना
सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में 150 सदस्य पुरी के लिये रवाना
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल/बसना: नीलांचल सेवा समिति के सरंक्षक सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में आज बसना विधानसभा क्षेत्र के नीलांचल सेवा समिति के सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पत्रकारों की सैकडो लोग श्री जगन्नाथ पूरी रथयात्रा में होंगे शामिल..
सम्पत अग्रवाल एवं चंद्रशेखर पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. अग्रवाल ने श्री जगन्नाथ पूरी यात्रा में जाने वाले सभी यात्रियों को बधाई दी एवं उनके मनोकामनाओ को पूर्ण करने के लिए भगवान श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना किए।
- यात्रा के प्रथम दिन बसना से रवाना होकर हीराकुद पहुंचेगी. हीराकुद डैम (गांधी मीनार भ्रमण), संबलपुर में समलेश्वरी मंदिर दर्शन, ढेंकानाल स्थित अलेख बाबा आश्रम दर्शन इसके बाद यात्रियों का दल कटक पहुंचेगी…..
- द्वितीय दिवस पुरी समुद्र स्नान पुरी से चंद्रभागा दर्शन दोपहर 3:00 बजे कोणार्क मंदिर दर्शन उसके बाद कोणार्क मंदिर से पूरी के लिए रवाना होंगे।
- तृतीय दिवस जगन्नाथ पूरी मंदिर में नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री सम्पत अग्रवाल जी के 35 वीं विवाह वर्षगांठ के महोत्सव में शामिल होंगे।
- चतुर्थ दिवस 14 तारीख को प्रातः 6:00 बजे जगन्नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे और दिन भर भगवान श्री जगन्नाथ के रथ यात्रा का आनंद लेंगे।
- पंचम दिवस भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर दर्शन, रास्ते में मां बाट मंगला का दर्शन किया जायेगा. साथ ही नंदनकानन भ्रमण के पश्चात भुवनेश्वर से बसना के लिए प्रस्थान करेंगे।