शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल: आज दिनाँक 11-07-2018 को ग्राम सिंघुपाली के जंगल मे जुआ खेलने की मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचे जिसमे 07 लोग जुआ खेलते पकड़ाये, (1) रिजवान अली पिता जाहिद अली निवासी खड़ियाररोड,उड़िसा (2) शत्रुधन मरावी पिता कन्हैया लाल निवासी पिथौरा (3) प्रेम सिंहा पिता जयलाल सिंहा निवासी गड़बेडा (4)वटीकम योगी पिता दीनदयाल निवासी सिंघनपुर (5)मनोहर निषाद पिता प्रेमलाल निवासी पिथौरा (6)काशी राम यादव पिता हरि राम निवासी पिथौरा (7)घनश्याम योगी पिता बारीक योगी निवासी छिन्दौली के कब्जे से 23,380 रुपया नकदी रकम और 52 पत्ती ताश एवं 04 मोटरसाइकिल और 06 नग मोबाईल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 13(क)जुआ एक्ट की कार्यवाही कर थाना पिथौरा को सुपुर्द किया।
काका खबरीलाल
हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर..
जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधितNovember 29, 2019