शा. उ. मा. विद्यालय पिरदा में विद्यालय के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

शुकदेव वैष्णव, बसना/काकाखबरीलाल: शा. उ. मा. विद्यालय पिरदा में जनभागीदारी एवं विकास समिति के अध्यक्ष हरीप्रसाद पटेल सदस्य रमेश प्रधान, दिनबंधु प्रधान ,इमामदिन सेख, की उपस्थिति में विद्यालय के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कक्षा 9 वी के नव प्रवेशि छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया तथा सभी छात्र छात्राओं को तिलक लगा कर स्वागत किया इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य टी.के पटेल ,ऐन.के ध्रुव, आर.के नायक डी.के कस्यप, के.एस केवट,सहित समस्त स्टांप सदस्यस उपस्थित थे जनभागीदारी के अध्यक्ष हरिप्रसाद पटेल ने बच्चों को शासन की विभिन योजनाओं से मिल रही लाभ की जानकारी दिया तथा बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया गया जो बच्चे प्रवेश से वंचित है उन्हें विद्यालय में प्रवेश देने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा। इस वर्ष 154 लक्षय मिला जिसमें 10 बच्चे अध्यंन विद्यालय में टीसी लेकर चले गये बचे हुए 144 लक्षय में से अभी तक 122 बच्चे आज दिनांक में प्रवेश ले चुके है। विभिन योजना की जानकारी दी गयी जिसके अंतर्गत सरस्वती सायकल योजना, नि:शुल्क पाठय पुस्तक छात्रवित्रि की जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में पालकगण भी उपस्थित रहे।साथ ही इस वर्ष शिक्षा मंडल के बोर्ड परिक्षा कक्षा 10वी में दिनेश कुमार भोई ग्राम गोड़मर्रा का छात्र है जो अपने व विद्यालय का भी नाम रोशन किया है जो प्रवीणय सूची में प्रथम स्थान बनाया है जो की छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा है।