सरायपाली: महिला ने की थाने में शिकायत, रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों पर लगाये गम्भीर आरोप..

26/जून/2018
काकाखबरीलाल/सरायपाली: सरायपाली रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है तथा सदस्यों के द्वारा धार्मिक मानसिक तथा गाली गलौज ब्लैक मेलिंग करने की शिकायत थाने में की है तथा अपनी शिकायत में उसने मुस्तफिज़आलम और गोलू पटेल के सदस्यों के द्वारा परेशान किए जाने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों सरायपाली के पार्षद हरदीप सिंह रैना द्वारा रक्तदान सेवा समिति पर लगाये जा रहे आरोपों की शिकायत पीड़िता द्वारा थाने में दे दी गई है. इससे पहले हरदीप सिंह रैना सोशल मिडिया पर कई बार रक्तदान सेवा समिति के खिलाफ आरोपों को लिखते आये है. लेकिन रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों ने जब भी पुलिस से शिकायत करने को कहा तो तब भी वो सिर्फ इस पर आरोप ही लगाते आ रहे थे.
जिसके बाद 21 जून 2018 को रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष मुस्तफिज़ आलम ने आरोपों को निराधार बताते हुए इसकी शिकायत सरायपाली थाने में दी थी. मुस्तफिज़ आलम द्वारा शिकायत देने के बाद हरदीप सिंह रैना ने आरोपों का प्रमाण देने की बात कही थी.
जिसे लेकर दिनांक 26 जून 2018 को पीड़िता द्वारा हरदीप सिंह रैना के साथ सरायपाली थाने में जाकर लिखित में शिकायत दी. जिसमे पीड़िता ने बताया है कि रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उसे आर्थिक, मानसिक, गाली गलौच और ब्लैकमेल किया जा रहा है।
पढ़िए उस महिला की जुबानी
उक्त महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि गोलू पटेल ने रक्तदान सेवा समिति की एक बुजुर्ग की इलाज के नाम पर दिनांक 11 नवंबर 2016 को ₹35000 की मांग की जोकि उस समय तत्काल मेरे पास इतने रुपए नहीं थे तो मैंने अपने खाते से ₹20000 निकाल कर उन्हें दिए,
दो दिन के अंदर पैसे वापस करने की बात कही गई परंतु आज तक मुझे 1रु भी वापस नहीं किया गया तथा बल्कि उल्टा मुझे पैसे मांगने पर गोलू पटेल द्वारा गाली गलोज और सीबीआई का अफसर हूं कह कर डराने लगा तथा कहने लगा अगर तुम मुझे पैसे मांगोगी तो मैं तुम्हारे घर आकर तुम्हारी अश्लील फोटो बनाकर तुम्हारे घर वालों को बता दूंगा तथा उसने छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन के सदस्य कृति कुमार परमानंद को WhatsApp नंबर 907******* पर मेरी अश्लील फोटो भेज कर मेरे बारे में गलत गलत बातें भी की । मुझे लगा कि यह लोग मेरे घर तक आ गए व मेरी अश्लील फोटो बनाकर किसी को भी भेज सकते हैं और ये खुद पुलिस वाले ही हैं। इसका फायदा उठाकर इन लोगों ने मुझे और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया । किसी भी समय घर या मेरे कार्यस्थल आ जाते थे मुस्तफिज़ आलम ड्राइवर वह गोलू पटेल सीबीआई ऑफिसर बनकर आते थे और मुझे परेशान करते थे।
मैं मानसिक रुप से परेशान होकर जॉब छोड़ दी अपना सेंटर बंद कर दी मुझे लगा कि आसपास के लोग क्या सोचेंगे मेरे बारे में और मेरे पीछे में तीन बहनें हैं जिनमें से दो बहनों की शादी की बात चल रही थी बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं हुई और उसी सीबीआई के खिलाफ मैं क्या बोलती ।
रक्तदान सेवा समिति WhatsApp ग्रुप के एडमिन मुस्तफिज़ आलम द्वारा ग्रुप में मुझे भद्दी गाली दी गयी पर ग्रुप के किसी भी सदस्य ने इसके खिलाफ कुछ नहीं बोला और ना ही विरोध किया पूरे मामले को शांति से निपटाने के लिए गोलु पटेल ने मुझे रेस्टोरेंट शहीद स्मारक भवन पर बुलाया मुझे लगा कि आप सब परेशानी दूर हो जाएगी लेकिन यह भी मेरे साथ धोखा हुआ गोलू पटेल का प्री प्लान था । जब मैं बाथरुम गई तब गोलू पटेल ने मेरे पर्स से मेरा ATM कार्ड निकाल लिया । नोटबंदी का समय था इस वजह से पासबुक ATM व उसका पासवर्ड पेपर मेरे पर्स में ही था। मेरे खाते से लगभग ₹150000 आहरण कर लिया गया खाते में पुराना Reliance नंबर ही पंजीयन था , तो मुझे आहरण की राशि का पता ही नहीं चला जब सराईपाली वह अलग-अलग जगह से आहरण किया गया मुझे पता चला तो मैं समझ गई गोलू पटेल ने हीं मेरे पैसे निकाले हैं । मैं जब भी पैसे मांगती मुझे गाली देता मिलने बुलाता वह अश्लील हरकतें करता पैसे मिल जाए यह सोचकर मैं उनकी हां में हां मिलाती गई । अब मैं पूरी तरह टूट गई मेरे पैसों के बदले जो भी बोलते मैं करने को तैयार थी क्योंकि ₹75000 मेरी दीदी ने मेरे खाते में डाले थे।
मुझे लगा अब सब खत्म पैसा मिल नहीं रहे और ये लोग मुझे निरंतर परेशान करने लगे SBI में मेरा ₹300000 का म्यूचल फंड बंद हो गया जिसके कारण मुझे 2 साल से प्रतिमाह जमा की गई राशि भी नहीं मिल पाई आज की स्थिति में मेरे पास आत्महत्या के सिवा कोई और दूसरा विकल्प नहीं हैं।
अब जब कोई विकल्प नहीं था तब मैंने यह सब सारी बातें रैना भैया को यह सब बात बताई उन्होंने समझाया कि गोलू पटेल कोई सीबीआई ऑफिसर नहीं है आप डरो मत इसकी शिकायत करो तब मुझे लगा कि मुझे डरने से अच्छा अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
अभी भी मुझे डर है कि कहिए गोलू पटेल मुस्तफिज़ सलाम व रक्तदान सेवा समिति के सदस्य बदनाम ना करें।उपरोक्त सारी बाते उक्त महिला के थाने में किये गए शिकायत के आधार पर लिखी गयी है।
…………………………………………………………
महिला ने शिकायत की है थाने में पर उपरोक्त घटना हमारे प्रभाव क्षेत्र से बाहर रायपुर से भी सम्बन्धित है, उपरोक्त शिकायत के अनुसार जांच किया जाएगा..
– लेखराम ठाकुर (टी आई)
सरायपाली थाना
मुझे किसी भी प्रकार की कोई सूचना पुलिस स्टेशन से अप्राप्त है, अगर मेरे उपर कोई आरोप लगाया गया है तो वह पूरी तरह झूठ और मिथ्या है, ये सब हमे फंसाने के लिए झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
– मुस्तफीज़ आलम
अध्यक्ष रक्तदान सेवा समिति सरायपाली

























