सरायपाली: घर में लगी आग…. बाल बाल बची महिला जानिए पुरा मामला
सरायपाली( काकाखबरीलाल).ब्लॉक अंतर्गत ग्राम लमकेनी में कल एक घर के बरामदे में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण मीटर के पास रखे पैरा में आग लग गई, जिसने घर के एक कमरेको भी अपने चपेट में ले लिया। आस-पास के ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग से घर में लगभग 50 हजार से अधिक के सामानों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
ग्राम लमकेनी निवासी नेहरूलाल चौधरी ने बताया कि उनके घर के लिए बिजली के खम्भे से मीटर तक बिजली का तार आया है। बिजली का मीटर घर के बरामदे में लगाया गया है और बरामदे में ही मवेशियों के चारे के लिए पैरा रखा गया
था। अचानक मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसमें से निकली चिंगारी ने पास ही रखे पैरा को अपने चपेट में ले लिया। इससे पैरा में आग लग गई और यह आग बरामदे के साथ ही उससे लगे कमरे तक पहुँच गई। इस कमरे का उपयोग वे स्टोर रूम की तरह करते हैं, जहाँ चावल, राशन सहित अन्य कई प्रकार के सामान रखे हुए नुकसान हुआ है
हैं। आग फैलने से बरामदे में और कमरे में लगी लकड़ियों के साथ-साथ सामानों में भी आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर का छत गिर गया।
घटना के समय वे घर पर नहीं थे, किसी आवश्यक कार्य से शहर आये हुए थे और घर में एक महिला अकेली थी। आग लगते ही महिला भी काफी डर गई थी और उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा था। अंततः आग फैलता देखकर पड़ोसी भी तत्काल वहाँ पर पहुँच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। छत में लगे एसबेस्टस शीट के कारण आग बुझाने में बहुत अधिक परेशानी हो रही थी। वहीं फायर ब्रिगेड को भी खबर कर दिया गया था, जो जल्द ही वहाँ पहुँच गई। लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी और बड़ी मशक्कत के बाद ही उसपर काबू पाया गया। इस आगजनी से घर में लगे लकड़ियों, सीमेंट शीट सहित लगभग 50 हजार से भी अधिक मूल्य के सामानों का नुकसान हुआ है.