सरायपाली: काॅलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


सरायपाली (काकाखबरीलाल).स्व. वीरेंद्र बहादुर सिंह
शासकीय महाविद्यालय में कलेक्टर महासमुंद एवं जिला युथ रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रभात मलिक एवं जिला संयोजक अशोक गिरि गोस्वामी के मार्गदर्शन, यूथ रेडक्रास समिति के प्रभारी डॉ. आर. एस. पटेल, संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल, आशीष सेन सांसद प्रतिनिधि, संगम सेवा समिति के सदस्य तुषार सेन, अंकुर यदु, विजय नाग, दीपक हलवाई युवा समाज सेवी, डॉ. अल्का बाघ समर्थ ब्लड सेंटर सरायपाली, डॉ. संजय चौधरी सक्षम ब्लड सेंटर बसना, प्रवीण साहू, डॉ. अनुराग पटेल, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक के. एस. पटेल एवं रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी यूके बरिहा के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 20 दिसंबर को किया जा रहा है। शिविर को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के द्वारा जागरूकता अभियान एवं रक्तदान करने हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है। महाविद्यालय प्रशासन भी इस दिशा में अपनी रचनात्मक भूमिका को निभाने के लिए हर संभव मदद कर रहा है। वहीं सरायपाली के आम नागरिकों से भी अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की गई है। महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र- छात्राएं एवं इच्छुक व्यक्ति जो रक्तदान करना चाहते हैं, वे यूथ रेडक्रास समिति के प्रभारी, संगम सेवा समिति समर्थ ब्लड सेंटर सरायपाली, सक्षम ब्लड सेंटर बसना एवं आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ संयोजक से संपर्क कर अपना
अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

























