पिथौरा

किसनपुर पंचायत के प्रभारी सचिव को हटाने ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में जनपद पंचायत परिसर में दिया धरना

किशनपुर पंचायत के प्रभारी सचिव को हटाने ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में जनपद पंचायत परिसर में दिया धरना

 

अनुज अग्रवाल @काका खबरीलाल। पिथौरा के ग्राम पंचायत किशनपुर के प्रभारी सचिव पुनीत सिन्हा को हटाने ब्लॉक युवक कांग्रेस के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता समेत ग्राम पंचायत किशनपुर के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत परिसर में धरना दिया ग्रामीणों का आरोप है कि जब से उक्त सचिव पुनीत सिन्हा की स्थापना ग्राम किशनपुर में की गई है तब से गांव सचिव के द्वारा में अराजकता फैला रहा है गांव में हमेशा वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती है जिससे कि ग्राम का वातावरण खराब हो रहा है गांव के दो गुटों में लगातार विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है इस मामले को लेकर ग्राम के यूको द्वारा पंचायत सचिव को हटाने की मांग की गई है इस संबंध में ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला के द्वारा दिनांक 31 जनवरी को जनपद पंचायत अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपकर पंचायत सचिव को हटाने की मांग की गई थी युवक कांग्रेस के द्वारा ज्ञापन में बताया गया कि उक्त सचिव के आने से ग्राम में विवाद व तनाव की स्थिति बनी हुई है उन्हीं सिन्हा गांव में गुटबाजी करने का काम कर रहा है और वहां पंचायत के कार्य भी ठीक से नहीं हो रहे हैं दो जगह प्रभार होने के कारण सचिव के द्वारा ठीक तरीके से कार्य नहीं किया जा रहा है वह पुनीत सिन्हा अपना कार्य कम नेतागिरी ज्यादा करता है वही ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला ने कहा कि उक्त पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम में किए गए निर्माण संबंधित कार्य एवं व्यय संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच होनी चाहिए। इस मामले में युवक कांग्रेस ने ज्ञापन में उक्त सचिव को चार दिवस के भीतर हटाने का मांग किया गया था मांग पूरी नहीं होने पर दिनांक 4 फरवरी को जनपद पंचायत कार्यालय पिथौरा घेराव करने की चेतावनी दी गई थी। तत्पश्चात मांग पूरी नहीं होने पर आज ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष कौशल रोहिल्ला के नेतृत्व में ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल उपाध्यक्ष चेतन लाल साहू पुष्पराज डड सेना ब्लॉक सचिव राकेश प्रजापति भोजराज पटेल नरेश नेताम शिवम बारिक गीतेश चौधरी खेमराज पटेल, हीरा भोई, सुदर्शन यादव, हेमराज, कमलेश बारीक लोकेश पटेल पिंटू भोई आशीष दास संतोष पटेल आदि ब्लॉक युवा कांग्रेस के युवा साथी उपस्थित थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!