छत्तीसगढ़

रायगढ़ : जावेद का ऑटो रिपेयरिंग शॉप का सपना हुआ पूरा

रायगढ़ विकास खण्ड के ग्राम-सांगीतराई निवासी मोहम्मद जावेद ऑटो सर्विस एवं डायनामा रिपेयरिंग में अपनी नई पहचान बनाई है। पूर्व में मोहम्मद जावेद अपनी मेहनत और हुनर से ऑटो सर्विसिंग एवं डायनामा रिपेयरिंग कार्य की जानकारी रखते थे। उनकी चाह थी कि वह स्वयं का दुकान प्रारंभ करें। जिसमें वह आटो सर्विसिंग से संबंधित समस्त कार्य व डायनामा रिपेयरिंग तथा अन्य कार्य संबंधित सेवायें उपलब्ध करा सकें किन्तु आर्थिक समस्याओं के कारण अपने सपने को मूर्त रूप नहीं दे पा रहा थे। मोहम्मद जावेद स्वरोजगार के अवसर के लिए मौके की तलाश में थे।

मोहम्मद जावेद को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला-रायगढ़ द्वारा संचालित विभिन्न योजना के तहत रोजगारोन्मुखी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, रायगढ़ के सहायक संचालक श्री ए.आर.प्रधान से योजना की जानकारी ली। उनसे मिले मार्गदर्शन से मोहम्मद जावेद ने  स्वरोजगार शुरू करने का निश्चय किया तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में आनलाईन फॉॅर्म प्रस्तुत कर आटो सर्विसिंग एवं डायानामा रिपेरिंग हेतु दुकान के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिसके  तहत उन्हें पीएमईजीपी से 5 लाख रूपये ऋण की स्वीकृति प्राप्त हुआ तथा शासन के नियमानुसार अनुदान के रूप मे 01 लाख 75 हजार रूपये अनुदान राशि प्राप्त हुआ। शासन से प्राप्त ऋण राशि से उन्होंने गैरेज में आवश्यक उपकरण एवं अन्य सामग्री क्रय किये। वर्तमान में मोहम्मद जावेद द्वारा स्वयं का ऑटो सर्विसिंग एवं डायनामा रिपेयरिंग गैरेज का संचालन नया सांरगढ़ बस स्टैड के परिसर में किया जा रहा है। जिसमें स्वयं के साथ अन्य पांच व्यक्तियों को भी रोजगार दे रहे है। आज वर्तमान में मोहम्मद जावेद की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। श्री जावेद द्वारा बैंक के किस्तों का नियमित भुगतान के पश्चात लगभग 20 से 25 हजार रूपये प्रति माह शुद्ध आय हो रहा है। जिससे श्री जावेद द्वारा अपने परिवार की जिम्मेदारी सरलतापूर्वक निर्वहन कर पा रहे है। जिसके लिए मोहम्मद जावेद ने शासकीय योजनाओं तथा उन योजनाओं का लाभ प्रदान करने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड रायगढ़ का हृदय से आभार व्यक्त किया।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!