छत्तीसगढ़
सरायपाली : कनकेवा में चक्र पुजा महोत्सव 8 से 10 दिसंबर तक

सरायपाली (काकाखबरीलाल) . सरायपाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम कनकेवा में शाखा सभा के तत्वावधान में 8 दिसंबर से चक्र पुजा महोत्सव व कुभ्भकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमे रात्रि में भजन और अनेक मनोरंजन कार्यक्रम भी रखा गया है. यह कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से कलश यात्रा के साथ शुरूआत होगी जो 10 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत सदस्य गीता रतन बंजारे, चंद्रशेखर पांडे पूर्व माटी कला बोडृ, हेतराम पटेल सरपंच प्रतिनिधि ,साथ ही कुभ्भकार समाज के मार्गदर्शक श्री पांडे, नरेंद्र पांडे, समाज के केद्रीय अध्यक्ष सहित, कुभ्भकार युवा मंच, आयोजक समिति ग्रामीण जन मौजूद रहेंगे.
AD#1






















