छत्तीसगढ़
बसना : तू कौन होता है बचाव करने वाला कहकर मारपीट

कृष्णदास वैष्णव ने बसना आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 10 तालपारा बसना में रहता है । ड्रायवरी काम करता है दिनांक 20.05.2022 को रात्रि अपने परिवार के साथ मीना बाजार देखकर वापस अपने घर आया तो करीब 10.00 बजे कुंमर नायक अपने पत्नी के साथ झगडा विवाद कर रहा था जिसे मैं बीच बचाव करने गया तो कुंमर नायक तू कौन होता है बीच बचाव करने वाला कहकर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर मुझे बांस के डंडा से मारपीट किया जिससे मेरे दाहिने हांथ के भुजा एवं अंगुठा में चोंट लगा है । मारपीट करते रामदास वैष्णव देखा सुना है । कुंवर नायक आए दिन शराब के नशे में आकर गाली गलौच करते रहता है । पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1
























