
काकाखबरीलाल/भंवरपुर – ग्राम गौरटेक में स्थित सब स्टेशन को 20 किमी दूर भंवरपुर 33 केव्ही से बिजली की सप्लाई दी जा रही है। जबकि उसके नजदीक दो किलोमीटर बोहारपार में 33 केव्ही स्टेशन है। भंवरपुर से अधिक दूरी होने के कारण मामूली हवा पानी आने पर यहां बिजली बाधित होने की समस्या होती रहती है। इसके लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग करते हुए विद्युत फीडर गौरटेक को बोहारपार के समीप स्थित 33 केव्ही से सप्लाई देने की मांग की है।
विद्युत सब स्टेशन गौरटेक के अंतर्गत ग्राम संकरी, कुम्हारी, खुसरुपाली, कौहाकुड़ा, गौरटेक, सिंघनपुर तक का विद्युत सप्लाई भंवरपुर से हो रहा है। यहां की दूरी बहुत अधिक होने पर आए दिन बिजली की आंख मिचाप्ली ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है। मामूली हवा पानी के चलते भी जर्जर हो चुके खम्भे, तार टूटते रहते हैं , जिसके चलते लोग परेशान हैं। इसे सुधार करने में भी ज्यादा का वक्त लगता है। केवल फाल्ट खोजने में ही बिजली विभाग के कर्मचारियों का पूरा दिन गुजर जाता है। विगत कुछ दिनों 3 दिनों से बिजली सप्लाई बंद थी। सरपंच ग्राम पंचायत गौरटेक ने जनदर्शन में कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि गांव के समीप 2 किमी बोहारपार में जो 33 केव्ही स्टेशन है। वहीं से बिजली सप्लाई की जाए तो इन सब परेशानियों से निजात मिल सकेगी।

























