बसना:ब्लेड से वार मामला दर्ज



बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में निराकार भोई ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम गनेकेरा में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 22/05/2024 के रात्रि करीबन 11.00 बजे लडका प्रेमसागर भोई के साथ मारपीट हो जाने की व शासकीय अस्पताल बसना में भर्ती होने की सूचना हमारे गांव के भक्तु सोनी, सुमित निषाद, तुषार चौहान, दिनेश पटेल से मिलने पर अपनी पत्नि रायबती के साथ शासकीय अस्पताल बसना पहुंचा वहां पर तब लडका प्रेमसागर भोई का अस्पताल में ईलाज चल रहा था लडका प्रेमसागर के गला में पट्टी बंधा था प्रेमसागर से घटना के संबंध में पुछा तो उसने बताया कि वह अपने दोस्तों भक्तु सोनी, सुमित निषाद, तुषार चौहान, दिनेश पटेल व अन्य दोस्तों के साथ मेला देखने बसना आया था हम लोग मीना बाजार अंदर थे तभी कुछ लडके भक्तु सोनी, सुमित निषाद, तुषार चौहान को गाली गलौज झगडा विवाद कर रहे थे जिसे स्वयं व दिनेश पटेल बीच बचाव करने गये कुछ समय में मामला शांत हो गया उसके बाद स्वयं व लव पटेल मीना बाजार से बाहर पार्किंग स्थल के पास निकले और खडे थे उसी समय अरूण दास, सोहेल खान, मोईन खान, भोजराज पसायत पास आकर तुम लोग हमारे आदमी लोगों से क्यों झगडा विवाद किये हो कहकर एक राय होकर चारों लोग की गंदी-गंदी गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये सोहेल खान पिछे से गर्दन के पिछे में सर्जीकल ब्लेड से दो बार मारकर गर्दन के पिछे में चोंट पहुंचाया और चारों लोग भाग गये उक्त चारों लोग हत्या का प्रयास किये हैं घटना के समय दोस्त लव पटेल घटना को देखना सुनना बताया है व स्थानीय लोग सरकारी अस्पताल बसना में लाकर ईलाज के लिए भर्ती कराये हैं बताया लडका प्रेमसागर भोई के बताने पर उक्त घटना का जानकारी हुआ है उक्त चारों लोग लडका प्रेमसागर के साथ लडाई झगडा कर मारपीट कर हत्या का प्रयास किये हैं पुलिस ने 294-IPC, 307-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























