महासमुंद: पंप से सिर पर प्राण घातक हमला



महासमुंद (काकाखबरीलाल). राजू सिंग ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 09 रमनटोला मचेवा का रहने वाला है ड्रायव्हर है दिनांक 22.05.24 को दोपहर करीबन 01.30 बजे आसपास स्वयं और लडका अनमोल सिंग ठाकुर अपने घर पर थे, उसी बीच बेटा अनमोल घर के बाहर कोई आया है कहकर बाहर निकला कुछ देर बाद स्वयं भी घर के बाहर निकला तो देखा कि अनमोल का किसी लडके से बहस हो रहा था वो लडका अनमोल को अश्लील गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी देते हुये ईंट उठाया हुआ था जिसे देखकर बीच बचाव किया तो वो लडका वहीं पास में रखे हवा भरने का पंप को उठाकर बेटे को जान से मारने की नीयत से सिर में प्राण घातक हमला किया, जिससे बेटे अनमोल के सिर में खून निकलने लगा और फिर वह लडका पंप को वहीं फेंक कर वहां से भाग गया। अपने बेटे अनमोल को तुरंत थाना महासमुंद लेकर आया जहां से जिला अस्पताल महासमुंद भेजा गया । जहां पर डाक्टर साबह ने बेटे की चोंट को देखते हुये रिफर किया, जिसे महानदी अस्पताल महासमुंद में भर्ती किया जहां उसका ईलाज चल रहा है । बेटे से घटना के बारे में पुछने पर बताया कि वो लडका खिलेश मण्डलेश है जो मेरे दोस्त से क्यों बातचीत करता है कहकर गाली गलौज व मारपीट किया है, बताया सोनू ठाकुर एवं उसके भाई व अन्य लोग देखे एवं सुने पुलिस ने294-IPC, 307-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























