सरायपाली

आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए हो रही है वरदान साबित.

काकाखबरीलाल, सरायपाली । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. छोटे कस्बों और पिछड़े इलाके के लोगों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है.

आयुष्मान योजना के तहत पात्र लोगों का निःशुल्क 5 लाख तक का इलाज होना है जिस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की है।

आयुष्मान योजना के तहत हो रहा गम्भीर बीमारियों का इलाज.

आयुष्मान योजना का बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। आयुष्मान स्वास्थ्य योजना जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसका एक उदाहरण पिछले दिनों देखने को मिला।

सरायपाली के भारती हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज निःशुल्क हो रहा है। एक मरीज अशोक पुरत उम्र 27 साल जिसने विगत 19 दिसम्बर को भारती हॉस्पिटल सरायपाली इलाज के लिए दाखिल हुआ, दाखिल होने के बाद जब इसके पेट का सोनोग्राफी किया गया तो पता चला कि उसके पेट मे OBSTRUCTED HARNIA व ACTUAL इंटेस्टिण्ड अब्सॉरक्शन बीमारी है। इस बीमारी को देखते हुए हॉस्पिटल के शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कुमार शर्मा ने मरीज को तुरंत ऑपरेशन करने का सलाह दिया गया।

इस प्रकार उस मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत हॉस्पिटल में भर्ती कर ऑपरेशन किया गया जिस दौरान उसके पेट की छोटी आंत 10 फ़ीट तक सड़ गया था एंव गेंगेरन बन रहा था जिसे काटकर अलग किया गया एंव स्वस्थ आंतों को जोड़ दिया गया।

इस प्रकार वह आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेकर पूरी तरह स्वस्थ हो गया।
इस प्रकार अब तकनीकी इतनी आगे बढ़ गयी है कि सरायपाली जैसे कस्बे में गम्भीर बीमारियों का इलाज आसानी से एंव निःशुल्क आयुष्मान भारत योजना के तहत हो रहा है जिससे कहीं न कही आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!