सरायपाली :कार ने बाईक को मारी ठोकर

सरायपाली@ काकाखबरीलाल।थानांतर्गत ग्राम नवरंगपुर के पास एक कार चालक ने मोटरसायकल को ठोकर मार दी, इससे मोटरसायकल चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक फरार हो गया। मिली जानकारी अनुसार बालकृष्ण विशाल 25 जनवरी को अपने साथी विश्वजीवन नेगी के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जी एक्स 1698 से सिरबोड़ा जाने के लिए निकला था। इसी दौरान ग्राम नवरंगपुर के पास सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एमबी 7940 के चालक ने अपनी कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकल को ठोकर मार दिया। इससे बालकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई और विश्वजीवन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
























