कांग्रेस के बन्द में बीजेपी जनों ने भी बन्द रखीं अपनी दुकानें.

काकाखबरीलाल,भँवरपुर – पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में लगातार हो रहे इजाफे के कारण बढ़ रही मंहगाई को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना भँवरपुर द्वारा ग्राम भँवरपुर में 10 सितम्बर 2018 दिन सोमवार को आयोजित बन्द पूर्णतः सफल रहा,

बन्द की सफलता का अंदाजा इसी से बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के बन्द के आह्वान पर गाँव के भाजपा जनों की दुकानें भी बन्द रहीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना भँवरपुर के सदस्यों ने बन्द को सफल बनाने दो दिन पूर्व से कमर कस तैयारी कर ली थी, सोशल मीडिया पर कांग्रेस जनों के द्वारा बन्द का प्रचार लगातार जारी रहा, बन्द से एक दिन पूर्व 9 सितम्बर 2018 रविवार को कांग्रेस सदस्यों के द्वारा बन्द को सफल बनाने समस्त ग्राम वासियों तथा व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई तथा बन्द के दिन 10 सितम्बर सोमवार को सभी कांग्रेस सदस्य सुबह से ही बन्द को सफल बनाने, खुली दुकानों को बंद कर, बन्द में सहयोग की अपील करते दिखे जहाँ उन्हें अपेक्षाकृत अधिक सफलता मिली तथा सभी व्यापारियों ने बन्द के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखीं, इन दुकानों में भाजपा जनों की भी दुकाने थी मगर उन्होंने भी अपनी दुकानें बंद रखीं, मानो बन्द को अपना मूक समर्थन दे रहे हों,

बहरहाल बन्द के दौरान पान ठेले, चाय दुकान व होटल तक बन्द रहे जिस कारण बाहर से आए लोगों को चाय,नाश्ता,पान,गुटखा,सिगरेट तक के लिए भटकते देखा गया,
ग्राम के हृदय स्थल अटल चौक पर भी सन्नाटा पसरा दिखा, दूसरे दिनों जहाँ हमेशा चहल पहल रहती है,
























