ग्रीनसपोस गबौद में नशीले पदार्थो के बिक्री पर प्रतिबंध.

काकाखबरीलाल,पिथौरा। ग्रीन ग्राम पंचायत सपोस के तत्वावधान में सपोस एवम आश्रित ग्राम गबौद का संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दोनों ग्राम के महिलाएं पुरूष के साथ युवा साथियों कर्मचारियों बुद्धिजीवी यो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम में पिथौरा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कौशलेंद्र देव पटेल एवम थाना प्रभारी सांकरा श्री अनिल पालेश्वर एवम पोस्ट मास्टर सांकरा श्री रवि साहू उपस्थिति हुए ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस डी ओ पी पटेल ने ग्रीनसपोस गबौद द्वारा शुरू किये जा रहे नशामुक्ति अभियान की तारीफ की , एवम इस अभियान में पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग का आश्वासन दिए ।।साथ ही नशामुक्ति अभियान को चरणबद्ध तरीके से चलाने की बात ग्रामीणो से कही ।थाना प्रभारी श्री अनिल पालेश्वर एवम पोस्ट मास्टर रवि साहू ने सभा को संबोधित करते हुये ग्राम द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान को एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।।
अतिथियों के सभा सम्बोधन के उपरांत ग्रमीणों ने नशामुक्ति पर गहन विचार विमर्श किये और नशा मुक्ति के अभियान को चरण बद्ध ढ़ंग से लागू करने का निर्णय किये जिसके तहत सर्वप्रथम ग्राम में पूर्व से प्रतिबंधित शराब बिक्री के निर्णय को और कड़ाई से पालन करने हेतु महिलाओं के समुह के साथ ही साथ युवाओं के सामिति गठन का निर्णय किया गया ।। व गुटखा बीडी सिगरेट तंबाकू गुड़ाखू एवं अन्य नाशिलिपदार्थो के दुकानों में हो रहे विक्रय को भी प्रतिबंध लगाने का निर्णय किये जिसपर ग्राम के सभी दुकानदारो ने इस अभिनव पहल में अपनी सहमति प्रदान करआज से ही विक्रय न करने का निर्णय किये ।।। साथ ही आगामी चुनावो में शराब के उपयोग एवम वितरण न करने का ग्रामवासियो द्वारा शपथ लिया गया ।।

उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती उषापुरशोत्तम घृतलहरे सरपंच अनुसूइया दिवान , सहकारी समिति अध्यक्ष नरोत्तम साहू , किशोर बघेल ,अश्विनी विशाल, कीर्तन कोसरिया, मनोहर धृतलहरें , राधेश्याम यादव , डी एम यादव, धुबाई साहू , निरंजन बिशी ,लखपती साहू ,कमलेश डड़सेना छत्रपाल सिंह, पवन अग्रवाल, दुर्गा दुबे , माधुरी बाई, संतोषी भोई , नीरा जांगड़े ,कुमारी डड़सेना , बेलमोती, प्रेमशीला, ललीता, मंजू ,भगवंतीन, वर्षा , प्रेमशंकर विशाल, मनोज डड़सेना, रविशंकर बंजारा, सुकल सिंह,समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे । उक्त जानकारी कमलेश डड़सेना मीडिया प्रभारी द्वारा दिया गया।
—–
























