बसना
नवनिर्वाचित सरपंच कुमार सिंह चौधरी ने शानदार जीत के बाद निकाला विजय रैली,जताया जनता का आभार।

काकाखबरीलाल(बसना)।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो चुका है जहां महासमुंद जिले के बसना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजराभांठा के सरपंच चुनाव में कुमार सिंह(बाबूलाल) चौधरी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी संतलाल नायक(संतु) को 240 वोटों से हराकर विजय हुए ,

श्री चौधरी आज अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं पंचायत के समस्त वोटरों,ग्रामीणजनों के साथ विजय रैली निकाली एवं ग्राम पंचायत बिजराभांठा केे साथ आश्ररित ग्राम मिलाराबाद, कलमीदादार के जनताओं के समक्ष आभार प्रकट किया।