
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का परिणाम आ चुुका है। इसी कड़ी में सरायपाली जनपद के ग्राम पंचायत माधोपाली के नवनिर्वाचित सरपंच जन्मजय नायक ने विजय जुलुस निकालकर जनता का आभार जताया। विजय जुलुस में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्राम पंचायत माधोपाली के साथ आश्रित गांव सराइपतेरा में भी जुलुस निकाला गया। सरपंच जन्मजय ने कहा कि क्षेत्र के बुनियादी समस्याओं के लिए निरंतर काम करूंगा। जनता के सुख दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा। आपको बता दें कि जन्मजय नायक अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशाी को 44 वोट से हराकर विजयी हासिल किया है।