सरायपाली
सरायपाली : इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष बने किशोर कर

सरायपाली (काकाखबरीलाल) . इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ( ijf )
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने आज रायपुर में महासमुंद जिला के लिए पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार किशोर कर को जिला अध्यक्ष की कमान सौंप दी है, इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन छत्तीसगढ़ (ijf ) उनसे अपेक्षा करती है कि महासमुंद के वरिष्ठ पत्रकार किशोर कर से संस्था एवं पत्रकारों के हित में अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे. उनकी इस उपलब्धि से उनकी शुभचिंतको में खुशी की लहर है.