सरायपाली:डंडा से पिटाई

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गोपीनाथ चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम छिंदपाली में रहता है। रोजी मजदूरी का काम करता है ग्राम छिंदपाली नवोदय मोहल्ला में मकान व खिरोद बारीक का मकान बाड़ी लगा हुआ है तार का घेरा लगा हुआ है। खिरोद बारीक आये दिन हिस्से की तार घेरा को प्रतिवर्ष थोडा थोडा बढाते जा रहा है जिसे दिनांक 11/05/2024 के 11:00 बजे खिरोद बारीक को बोला कि हमारे साईड थोडा थोडा तार घेरा को बढाते जा रहे हो तो वह आवेश में आकर अश्लील गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देकर लाठी डंडा से मारपीट किया। मारपीट करने से पीठ व बांये पैर पर चोट लगा है लोर उभर आया है काफी दर्द हो रहा है घटना को मां उर्वशी चौहान व पारा मोहल्ला के लोग देखे सुने है। घटना के बारे में अपने लड़का नरेश चौहान व धनेश चौहान को बतलाया पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.